Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Mar-2023

1 मार्च को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य का बजट पेश किया गया था उसी दिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम 50 रूपये तथा कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम 350 रूपये बढ़ा दिये। इसी बात को लेकर तथा भाजप सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही बेतहाशा महंगाई के विरोध में आज सीहोर जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर गुलाब ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में गैस सिलेण्डर भरवाना एक बहुत मुश्किल कार्य हो गया है। घर में रखे सिलेण्डर केवल शो पीस की तरह ही उपयोग में लाये जा सकते हैं। इनके राज में गैस के दाम लगातार आसमान छूू रहे हैं और अब यह आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इसी को देखते हुए हमने आज यह विरोध प्रदर्शन किया है तथा गैस सिलेण्डर की फूल मालाओं से गैस की टंकी का पूजन किया है। क्योंकि आज गैस सिलेण्डर एक इनती अनमोल और कीमती चीज हो गई कि उसका एक आम परिवार उपयोग तो नही कर सकता केवल पूजन ही कर सकता है। सीहोर जिला महिला कांग्रेस इस महिला विरोधी एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी सारी जवाबदारी राज्य शासन की होगी। #mpnews #sehorenews #mpbjp