राज्य
जहा एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास के लाख दावे करते हो वही दूसरी और उन्ही के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में उनके विकास के दावों की पोल खोल रही है। नगर के सबसे व्यस्तम मार्ग भोपाल रोड पर लम्बे समय से सड़क का बड़ा हिस्सा उखड़ा पड़ा हुआ है। सड़क के इस क्षतिग्रस्त हिस्से को जिम्मेदारों ने बेरीगेट लगाकर कवर तो कर दिया है लेकिन इसकी रिपेयरिंग के लिए किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से अक्सर यहा लंबा जाम लगा जाता है। इसके साथ ही बाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। अब देखना यहा होगा कि विकास यात्रा में विकास का ढिंढोरा पीटने वाले नेता और अधिकारी इसकी कब सुध लेते है।