Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Feb-2023

तहसील कार्यालय में ज्ञापन के दौरान ग्रामीण महिलाएं रोती बिलखती रही और एसडीएम को अपना दुख दर्द बयां करती रही महिलाओं एवं ग्रामीणों का कहना था ग्राम भांऊखेडी मे हमारे साथ अन्याय हुआ है हमें न्याय चाहिए रोड निर्माण के दौरान तोड़े जा रहे मकानों के मुवावजे एवं जो बेघर हुए उनको प्लाट मिले भाऊखेडी के ग्रामीण इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव से रोते बिलखते अपना दुख दर्द बयां कर रहे थे वहीं एक अपंग महिला भी बेसाखि के सहारे तहसील कार्यालय पहुंची जहां ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा की सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले गांव भांऊखेडी में एमपीआरडीसी द्वारा अमलाह रोड का निर्माण किया जा रहा है इस दौरान ग्राम में लगभग 20नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास सहित 180मकान टुटे है जिससे कई लोग बेघर हो गए है बहुत से लोगों की दुकानें टुट गई है वह भी बेरोजगार हो गए हे जिनके परिवार वालों को नुकसान हुआ है उन्हें भी अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है अतः माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन हे की इस संकट की घड़ी में जिन लोगों के मकान टुटे है उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाये गरीबों की जिन्दगी बसर हो सके।