Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Feb-2023

1. कागज में मृत महिला आवेदन देकर लगा रही अधिकारियों से उसे जिंदा करने की गुहार सरकारी दस्तावेजों में मृत महिला 2 साल से अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर काटकर उसे जिंदा करने की गुहार लगा रही है। हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में भी महिला के द्वारा कई बार आवेदन दिए गए हैं। लेकिन अधिकारी कागज में मृत महिला को जिंदा होने के बावजूद भी कोई सर्टिफिकेट नहीं दे पा रहे हैं। यही वजह है कि महिला सरकारी दफ्तरों में उसे जिंदा करने की गुहार लगा रही है। ताकि शासन की योजनाओं का लाभ उसे सुगमता से मिल सके। सरकारी दस्तावेजों में लापरवाही का यह हैरतअंगेज कारनामा चारगांव प्रहलाद निवासी तारावती बाई के साथ हुआ है। जिसे समग्र आईडी में मृत बता दिया गया है। 2 साल से महिला जिंदा होने की सबूत अधिकारियों के दफ्तरों में जाकर उन्हें दे रही है। लेकिन उसके बावजूद भी महिला को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। तारावती बाई ने बताया कि समग्र आईडी में उसे मृत बता दिए जाने के कारण उनकी पेंशन बंद हो गई है। महिला मजदूरी का काम करती है अति गरीबी सूची में नाम होने के बाद भी अब उसे सरकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 2. मोटरसाइकिल लूटकर हत्या करने वाले चार आरोपी पकड़ाए उमरेठ थाना अंतर्गत बीते दिनों मोडईमाल के जंगल में दो मछुआरों पर अज्ञात लुटेरों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली गई थी। इस हमले में घायल अर्जुन शीलू की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। एसपी विनायक वर्मा ने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके और एसडीओपी परासिया अनिल शुक्ला को निर्देशित किया था। उक्त मामले में पुलिस ने बाइक लूटने और हत्या करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लिया है इसमें बोरदेही जिला बैतूल के सहदेव उर्फ विक्रम यदुवंशी कमलेश यदुवंशी रितेश यदुवंशी और रोहित यदुवंशी को हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी संजीव उइके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । 3. स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों पर आज कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस महकमे के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत मुहिम के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में स्वास्थ्य विभाग के डॉ राहुल श्रीवास्तवएएसआई अमित यादव हेड कांस्टेबल धुरसिंह नीरज डेहरिया शामिल थे। जिन्होंने स्कूल परिसर के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही की। 4. विकास यात्रा को लेकर कलेक्टर ने की पत्रकारों से चर्चा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले ने विकास यात्रा की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विकास यात्रा के संबंध में आवश्यक जानकारी मीडिया को दी। इस पत्रकार वार्ता में एडीएम ओपी सनोडिया और एसडीएम अतुल सिंह मौजूद थे। 5. अवैध कॉलोनी पर निगम कमिश्नर ने की कार्यवाही नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के निर्देश पर निगम का अमला वार्ड नंबर 47 में बन रही अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करने पहुंचा। बताया जाता है कि धनश्री नाम से इस कॉलोनी को बनाया जा रहा था। जिस पर निगम के द्वारा कार्यवाही की गई है। इसके अलावा वार्ड नंबर 32 में डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने तथा क्षेत्रवासियों को सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने की भी समझाईश निगम टीम के द्वारा दी गई। 6. जिले की हर विधानसभा में घूमेगा विकास रथ प्रदेश सरकार के द्वारा 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर विधानसभावार विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिले की सातों विधानसभा में विकास यात्रा का रथ 5 फरवरी की सुबह 10:30 बजे रवाना किया जाएगा। इसे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जवाहर ग्राउंड में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें संत रविदास जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम होंगे। एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां एसडीएम अतुल सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। 7. शंकर नगर में शिव महापुराण शंकर नगर सर्रा वार्ड नंबर 35 में श्री अर्धनारीश्वर मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है इस दौरान मंदिर समिति के द्वारा 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। 10 फरवरी को भगवान अर्धनारीश्वर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 8. रेल बजट: छिंदवाड़ा जिले को मिले 65 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के द्वारा रेल बजट को आम बजट के साथ जारी कर दिया गया है इस रेल बजट में जिले को 65 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। रेलवे विभाग के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में 75 करोड़ रुपए का बजट माँगा गया था। जिसमें रेलवे विभाग को छिंदवाड़ा मंडला ब्रॉड गेज के लिए 50 करोड़ रुपए और छिंदवाड़ा नागपुर के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।