Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Feb-2023

1 . मनरेगा में लापरवाही करने वाले उपयंत्रियों को मिला नोटिस मनरेगा के काम में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने वाले 5 उपयंत्रियों को जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में कार्यों में लापरवाही बरतने वाले उपयंत्री घनश्याम नागले गया प्रसाद वर्मा शरद निकोसे सुधीर असराठी और दुर्गेश नागवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 2. मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप की बस को दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री युवा इंटरशिप योजना के अंतर्गत जिले के 165 युवाओं का चयन किया गया है। इन युवाओं के द्वारा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं को जनमानस तक सुगमता से पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र जिले के प्रत्येक विकासखंडों में शासन की योजनाओं को लेकर सर्वे करेंगे और प्रदेश सरकार को इसका फीडबैक भेजेंगे। इन युवाओं को ट्रेनिंग के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। जहां 6 महीने की इंटरशिप के बाद विकासखंड स्तर पर चयनित युवा कार्य करेंगे। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम की बस को हरी झंडी दिखाकर छिंदवाड़ा से रवाना किया गया। 3. मटन मार्केट में गंदगी करने वाले व्यापारियों को फटकार नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह आज शहर में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मटन मार्केट पहुंचे जहां पर उन्होंने बाजार में गंदगी देखकर निगम कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। मटन मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के निगम कमिश्नर ने तत्काल चालान काटने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मटन मार्केट के व्यवसायियों को बाजार में गंदगी नहीं करने की हिदायत दी। 4. छात्र के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला प्रियदर्शनी कॉलोनी के पास स्थित एक निजी स्कूल में आज कैंपस के बाहर एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में छात्र का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घायल छात्र को डायल 108 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जो बाद में खूनी खेल में बदल गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 5. पीजी कॉलेज में संगोष्ठी पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 3 और 4 फरवरी को किया गया है। इस आयोजन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य वक्ताओं के द्वारा भारतीय समाज और परिवार विषय पर अपना व्याख्यान दिए गया। 6. विकास यात्रा को लेकर एसडीएम ने ली बैठक मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर आज एसडीएम अतुल सिंह के द्वारा जनपद पंचायत सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अमले और सचिवों की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें शासन की योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में छिंदवाड़ा जनपद सीईओ स्वाति सिंह तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 7. विश्वकर्मा जयंती पर हुए विविध आयोजन छोटी बाजार स्थित राम मंदिर हॉल में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सकल विश्वकर्मा समाज के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वही समाज की महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया। 8. साहू समाज की पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के द्वारा संत शिरोमणि मां कर्मा की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन 20 मार्च को एसडी लॉन नागपुर रोड में किया जा रहा है।इस संबंध में आज राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन ने अपनी पत्रिका का विमोचन किया और प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 9. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने दिया ज्ञापन मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।