Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Feb-2023

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियों पर मंथन शुरू हो गया है चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की यात्रा व्यवस्था बैठक 7 फरवरी को ऋषिकेश में आयोजित होगी। मिली जानकारी के मुताबिक चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर वृहत्त उच्चस्तरीय बैठक 7 फरवरी को शाम तीन बजे से नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है बैठक में आगामी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों की रुपरेखा तय होगी। वही बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है की पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी यात्रा सरल और सुगम होगी सरकार पूरी तरह से यात्रा के लिए तैयार है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब ताइवान में जाकर वहां के ऑब्जरवेशन सिस्टम को सीखेंगे जी हां हिंदुस्तान में तमाम ऐसे राज्य हैं जहां पर हेल्थ सिस्टम बेहद बेहतर और व्यवस्थित है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां जाने की जहमत उठाने के बजाय अब ताइवान में जाकर वहां के सिस्टम को सीखेंगे और उत्तराखंड में लागू कराएंगे।। दरअसल उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाएं पहले ही लचर हालत में है और अब सरकार पर आधा दर्जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ताइवान भेजे जाने का आर्थिक बोझ भी पड़ने वाला है हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे अतिक्रमण मामले में 7 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। उससे पूर्व प्रशासन रेलवे वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह का कहना है जिले में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के साथ भूमि सर्वे कार्य हो रहा है जिसमें वन विभाग की भूमि राजस्व की भूमि और रेलवे की भूमि का सर्वे कर सटीक नक्शा तैयार किया जाएगा जिसे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नक्शे से मिलान किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि जल्द सर्वे और सीमांकन का कार्य पूरा होगा सभी टीमें संयुक्त रूप से रोजाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सर्वे कर रही है हल्द्वानी में नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने भारी फोर्स के साथ बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में 2 अवैध बिल्डिंग पर जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने यहां छापा मारकर इन अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे कमिश्नर की छापेमारी कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डाली बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की लिहाजा 5 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 2 दिन का समय दिए जाने के बाद आज नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से दोनों अवैध बिल्डिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है। -ट्रांसपोर्ट नगर में खाद्य आपूर्ति गोदाम से सरकारी चावल की कालाबाजारी की उच्च स्तरीय जांच हो सकती है इस मामले में एडीएम स्टेडियम को रिपोर्ट सौंप सकते हैं इसके बाद जिला प्रशासन शासन से जांच की संतुष्टि कर सकता है जिला प्रशासन की टीम ने रांछोड़ नगर में विभाग के गोदाम से कालाबाजारी की शिकायत पर तीन ट्रक सीज किए थे मामले में तीन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य का कहना है विभाग द्वारा इस विषय का संज्ञान लिया गया है