Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Feb-2023

किसी ने बजट को सराहा तो किसी ने बताया चुनावी बजट डबलमनी की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सपा ने दिया धरना खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोग अध्यक्ष ने किया शुभारंभ बालाघाट. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा १ फरवरी को केन्द्रीय बजट पेश किया गया। इस बजट को काफी लोगों ने सराहनीय बताया तो किसी ने इसे आगामी चुनाव को देखते हुए जनता को लुभाने वाला बजट बताया है। बजट में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कोई बात स्पष्ट नहीं की गई है। बजट को लेकर व्यापारी संगठन सीए सहित अन्य लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने अपनी राय बताई। देखिये क्या कहते लोग बालाघाट के बहुचर्चित करोड़ो रूपये के डबल मनी मामले में सीबीआई जांच कराने और निवेशकों को राशि लौटाये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा १ फरवरी को दोपहर १२ बजे स्थानीय कालीपुतली चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मध्य प्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हो रहे हैं। इसके अंतर्गत बालाघाट के मुलना स्टेडियम ग्राउंड में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोग अध्यक्ष ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बालाघाट जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत महिला फुटबाल का इतना बड़ा आयोजन किया गया है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मानेगांव में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन कर समिति गठन करने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्टे्रट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान भुवनसिंह कोर्राम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पेसा एक्ट लागू किया है उसके तहत हर ग्राम पंचायत में एक ग्राम सभा का गठन होना था लेकिन मानेगांव पंचायत में एक वर्ग ऐसा है जो नियम विरूद्ध अपनी सदस्यता की उपस्थिति ज्यादा रखना चाह रहा है और आदिवासी वर्ग के लिए जो गाईड लाईन बनाई गई है उसके तहत ग्राम सभा का गठन नहीं किया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली शाखाओं तिरोड़ी और कटंगी में शाखा तथा समिति स्तर के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर/बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आर.सी. पटले सीईओ जेएसके बैंक बालाघाट द्वारा १ फरवरी २०२३ को किया गया। इस दौरान श्री पटले ने समिति महकेपार द्वारा कम वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था प्रबंधक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर वसूली पर कार्य करें और एक सप्ताह में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के नारंगी ग्राम में गोंडवाना फुटबॉल क्लब नारंगी के तत्वधान में छह दिवसीय ग्राम स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 फरवरी से ग्राम नारंगी में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि हीरासन वाई उईके प्रदेश महासचिव कांग्रेश सुनील उईके सरपंच सोनपुरी उमा मालती पंदरे एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिती रहीं 6 फरवरी को फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ हट्टा मंडल की बैठक आयोजित की गई मुख्य अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने उद्बोधन में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और विकास हमारा एजेंडा है अगर हम परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो हमारे नेता क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व मध्यप्रदेश शासन में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने विगत दिनों परसवाड़ा क्षेत्र में जिला खनिज निधि से ४० करोड़ रूपये विकास कार्यों के लिए मंजूरी दिलाई है नगरपालिका परिषद मलाजखंड में वर्तमान में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे का स्थानांतरण होने पर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड पार्षदों व वार्डवासियों के द्वारा १ फरवरी को नगरपालिका कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। नगरपालिका मलाजखंड के पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका परिषद मलाजखंड के के र्तमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे का स्थानांतरण कर दिया गया है एवं शासन द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी कर पूर्व में नगरपालिका परिषद मलाजखंड में पदस्थ रह चुके मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मणसिंह सारस का स्थानांतरण किया गया है जिसका वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है