अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया । इसके साथ ही प्रदेश भर में कलेक्टर कमिश्नर कार्यालय पर समिति के पदाधिकारियों ने मांग पत्र सौंपे । समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि उनके समिति में 54 मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त संगठन शामिल हैं । जिनके द्वारा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । इसमें कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा बढ़ाकर 62 से 65 वर्ष करने , पुरानी पेंशन बहाल करने , जैसी मुख्य मांगे हैं । भदौरिया ने बताया कि उनकी समिति की मांगों पर शासन द्वारा लगातार विचार विमर्श किया जाता है और ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली के पूर्व कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा को बढ़ाया जाएगा । #अधिकारी_कर्मचारी_संयुक्त_समन्वय_कल्याण_समिति