राज्य
मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक राजधानी भोपाल में संपन्न हुई। कर्मचारी भवन में आयोजित हुई इस बैठक में प्रदेश भर के 52 जिलों से आए जिला अध्यक्षों ने भाग लिया । बैठक में लंबित मांगों को लेकर दिन भर विचार मंथन हुआ । बैठक में लंबित मांगों को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है और अगर सरकार द्वारा समय रहते लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की मांगों का निराकरण नहीं किया गया । फिर चुनावी वर्ष में कर्मचारी संघ ने अपना खुद का लंबित मांगों को लेकर घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके घोषणापत्र को जो भी पार्टी पूरा करने का वादा करेगी कर्मचारी संघ उस पार्टी के पक्ष में वोट करेगा ।