उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की के नौकरा ग्रांट में एम बी फूड्स द्वारा स्थापित फल सब्जी मशरूम आदि के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास व कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं और औद्योगिक व कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलाई हुई है। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से हमेशा संवेदनशील रहता है। जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की उत्तराखंड में 6 नए डॉप्लर रडार लगेंगे। पहाड़ में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, व धारचूला में नए डॉप्लर रडार स्थापित होंगे। मैदानी क्षेत्रों में देहरादून या हरिद्वार और नैनीताल में डाप्लर रडार लगाये जायेंगे। बता दे की अभी तक प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में काम कर रहा है। साथ यह भी कहा जा रहा है की सुरकंडा में स्थापित रडार इस माह के अंत तक काम करने लगेगा। इसी तरह लैंसडाउन में भी डॉप्लर रडार स्थापित किया जाना है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आज विधानसभा बैक डोर नौकरी भर्ती देने मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि जब वह विधानसभा स्पीकर थे तो आवश्यकता अनुसार ही उन्होंने विधानसभा में अभ्यर्थियों की भर्ती करवाई। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी जब-जब विधानसभा स्पीकर को जरूरत लगती है तो विधानसभा में भर्तियां की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे समय में जो भर्तियां की गई उस समय गैर सेंड में ग्रीष्मकालीन राजधानी के तहत स्टाफ की जरूरत थी जिन को अस्थाई तौर पर रखा गया है और विपक्ष इसमें बेवजह तूल दे रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक के मामले में एसटीएफ लगातार जांच कर रही है।अब तक के 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मगर दूसरी तरफ ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा पास की है नियुक्ति की मांग कर रहे हैं भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें नियुक्ति दी जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने परीक्षा को पूरी ईमानदारी के साथ में पास किया है । कांग्रेस की चतुर विधायक आदेश चौहान के साथ पुलिस के उच्च अधिकारी के द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की और पूरे मामले में विधायक को न्याय देने की मांग करें। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी अशोक कुमार को बताया कि इस प्रकार से उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान के द्वारा सम्मानित विधायक के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया जबकि विधायक के द्वारा अपनी हत्या की आशंका जाहिर की गई है।