राज्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से कई वर्षों का नाता तोड़ लिया । वह शुक्रवार को कांग्रेस छोड़कर चले गए । उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस में खलबली मची हुई है । वहीं गुलाम नबी आजाद के पार्टी को अलविदा कहने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने बयान देते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बनाया । इसके अलावा भी कई पदों पर रहे । बावजूद इसके संकट की घड़ी में पार्टी को छोड़कर चले जाना गलत है। गुलाम नबी आजाद भी गलतफहमी में है । और उन्हें इस गलतफहमी का एहसास जल्दी होगा । वे वापस कांग्रेस पार्टी में आएंगे ।