शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने कलेक्टर से कहा आपके पास या तो जानकारी नहीं हैं या आप बता नहीं पा रहे हो ये बात ठीक नहीं। सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने दिया इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की मीटिंग में स्पष्ट कर दिया था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की छुट्टी की जाएगी। वही जिलाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे विधायकों को भी आगामी चुनाव लड़ने की स्थिति में पद छोड़ने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ,अनूपपुर से फंदे लाल मार्को ,खरगोन से झूमा सोलंकी और मुरैना से राकेश मावली ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। अगले 24 घंटे में बुंदेलखंड और बघेलखंड में झमाझम बारिश मध्यप्रदेश में अभी रिमझिम का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में बुंदेलखंड और बघेलखंड में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। उधर, चंबल की बाढ़ से भिंड-मुरैना की हालत खराब है। मुरैना के 200 से अधिक गांव प्रभावित हैं। दुकान में मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया जबलपुर में एक दुकान में मोबाइल तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग की लपटें निकलीं। हादसा जयंती मोबाइल कॉम्प्लेक्स स्थित अंजू मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में हुआ। मोबाइल फटने से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और दुकान छोड़कर बाहर भागे। मामला गुरुवार का है, जिसका VIDEO अब सामने आया है। स्वाइन फीवर के संक्रमण को रोकने के लिए सूअरों को मारा जा रहा रीवा शहर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के संक्रमण को रोकने के लिए सूअरों को मारा जा रहा है। यहां 9 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 17 दिनों में 2350 सूअरों की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. राजेश मिश्रा की मानें तो वार्ड क्रमांक 15 रतहरा बंसल बस्ती को रेड जोन घोषित कर 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच 17 सूअरों को वैक्सीन देकर मारा गया है।