Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Aug-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून - अल्मोड़ा - पिथौरागढ़ हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी देहरादून जिला के लच्छीवाला नेचर पार्क का देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की बारिश की वजह से नेचर पार्क में पर्यटको का आना आजकल कम हो रहा है, लाइट और साउंड नहीं चल पा रहा है, नहाने के स्थान पर भी गंदा पानी आने की वजह से पर्यटक कम आ रहे है। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश है कि आने वाले पर्यटन सत्र से पहले पूरी तैयारियां हो जाए जिससे यहां आने वाले पर्यटक को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उत्तराखंड राज्य को बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है राज्य को बनाने में महिलाओं ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था ...वही बात करे तो उत्तराखंड मूल की महिलाओं के 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर अदालत की रोक के बाद सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर अदालत में कमजोर पैरवी करने का आरोप लगाया है और सरकार से सुप्रीम कोर्ट जाने की मांग की। उधर, भाजपा ने कहा कि सरकार कोई न कोई रास्ता निकाल लेगी। Bjp के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में बोलते हुए कहा की हमारी सरकार पारदर्शी रूप में काम कर रही है । जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और सरकार इसके लिए कटीवध है । उन्होने आगे कहा कि जिन लोगों ने इमानदारी से परीक्षाएं दी है उनके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं की जाएगी। बाघ का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है।एन एच 534 पर दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास दिन दहाड़े घात लगाकर बैठे गुलदार ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया।चौबट्टाखाल के गांव धरासु पोस्ट ऑफिस निवासी 24 वर्षीय हेमेंद्र चौहान ओर 32 वर्षीय कमल चौहान गांव से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे थे।तभी अचानक दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास लगभग 1:30 बजे गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया।दोनों के पैरों में हमले होने के कारण घायल अवस्था मे भी हिम्मत दिखाते हुए बाइक को तेज गति से लेकर भागे।जिससे उनकी जान बच सकी कोटद्वार के बेस अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है ।