नर्मदा नदी पर बने महेश्वर बांध के गेट टूटकर गिरने की आशंका MP के खरगोन में नर्मदा नदी पर बने महेश्वर बांध के गेट टूटकर गिरने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा होने से दो दर्जन गांव प्रभावित होंगे।इस बांध में कई जगह से दरार आ गई है, वहीं डैम के गेट भी काफी पुराने होकर जर्जर अवस्था में आ गए हैं, ऐसे में डैम के गेट गिरने से बड़े हादसा होने की संभावना नजर आ रही है। क्योंकि डैम के गेट के गिरने से अचानक काफी पानी निकलेगा, जिससे कई गांव डूब सकते हैं। बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल सीएम शिवराज सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह-सुबह सिंगरौली जिला प्रशासन के साथ बैठक की. सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिए बैठक, बैठक में सरकार की योजनाओं, कानून व्यवस्था और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा की। बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल भिंड में ब्राह्मण विरोधी बयान सामने आने के बाद बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल हुआ। रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें करीब 5-6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रैली के रूट को डायवर्ट करने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ। इसी बीच पुलिस के वाहन के सामने ब्लास्ट भी हुआ। स्टार्टअप पॉलिसी से लाभ लेने में भोपाल इंदौर से आगे निकला मध्यप्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी से लाभ लेने में भोपाल शहर इंदौर से आगे निकल गया है। अब तक कुल 16 स्टार्टअप को सरकार ने अलग-अलग तरह से आर्थिक सहायता दी है। इसमें सबसे ज्यादा 10 भोपाल के और 5 इंदौर के हैं। मध्य प्रदेश के मांडू को बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन का अवार्ड प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू को बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, दिल्ली में 19वें वार्षिक आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड में पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने पुरस्कार ग्रहण किया. मध्य प्रदेश के हेरिटेज डेस्टिनेशन को यह अवार्ड मिलना बड़ी सफलता है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया.