राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सुभाष रोड स्थित होटल में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का आमजन तक पूरा लाभ पहुंचे, इसके लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोन की प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं, उनमें बैंको को भी अपेक्षित सहयोग करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में क्रेडिट-जमा अनुपात (सी.डी. रेशियो) कम होना चिंता का विषय है। इसको बढ़ाने के प्रयास किये जाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में UKSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई..... बैठक में मुख्यमंत्री ने निम्न बिंदुओं पर बल दिया। जिसमे कहा गया की पुलिस की जांच में और तेज़ी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही की जाए। जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए। जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान हैं उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए। जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उप नेता सदन खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की निरंतर सीबीआई की जांच की मांग को ना मानकर एवं भर्तियां निरस्त करके मुख्य अपराधियों को बचाने का कृत सरकार द्वारा किया गया है जब प्रदेश में युवा और विपक्ष निरंतर मांग कर रहा है कि चयन आयोग की सभी भर्तियों की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए जिससे कि जो इन भर्ती प्रकरणों में सफेदपोश ऊंचे पदों पर बैठे लोग लिप्त हैं उन को कठोर दंड मिल सके इसलिए विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है परंतु सरकार सीबीआई जांच मांग को ना मानकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से न्याय नहीं कर रही है सरकार विपक्ष के लोगों निरंतर कहने के बावजूद भी भर्ती प्रकरण की एवं अधीनस्थ चयन आयोग की संपूर्ण जांचें सीबीआई से ना करा बड़े दोषियों को बचाने का काम कर रही है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से सोशल मीडिया और फोन पर आवाज बदलकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 8 बजे के करीब अनजान फोन नंबर से ऋषिकेश स्थित 14 बीघा निवासी संदीप परमार के पास फोन आता है. सामने वाला खुद को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री का PSO जसराज बताता है और फिर प्रेमचंद अग्रवाल की फर्जी आवाज में संदीप परमार से पैसों की मांग करता है. इतना ही नहीं, फर्जी PSO ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के रूप में 21,863 रुपये फीस जमा करने के नाम पर संदीप परमार के व्हाट्सएप नंबर पर लगातार मैसेज भेजकर उनको परेशान करता है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा मुख्य रूप से कांग्रेस ने प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की और भर्ती घोटाले में जांच को निष्पक्ष तौर पर आगे बढ़ाए जाने की मांग की कांग्रेस ने भर्ती घोटाले के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह का भुगतान समय पर किए जाने और किसानों की समस्या जैसे ज्वलंत मुद्दों पर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा