कथावाचकों और ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी ने फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद गहरा सकता है। ग्वालियर में OBC महासभा में शामिल होते ही प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को खुद के सामने आने की चुनौती देते हुए कहा है कि मेरी ठठरी निकालने की बात कहने वाला कथावाचक अगर मेरे सामने आ जाए तो उसका पायजामा गीला हो जाएगा। गौरतलब है कि उमा भारती के नजदीकी माने जाने वाले प्रीतम लोधी ने कथावाचकों और ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांग ली, पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। उन पर पुलिस केस दर्ज हो गए। वहीं बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने भी उन्हें भरी कथा से ललकारा था। उन्होंने कहा था कि वह मेरे सामने आ गया तो मसल दूंगा ।