नर्मदा नदी के पुल में दरार! मचा हड़कंप MP में नर्मदा नदी पर बने पुल में आयी दरार! मचा हड़कंप खरगोन में नर्मदा के मोरटक्का पुल के पिलर में दरार खरगोन में बड़वाह के पास नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल के एक पिलर में दरार आ गई। जिसके चलते पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। बुधवार शाम को जब पुल से पानी नीचे आया तो पिलर में दरार नजर आई। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने पुल की जांच की। जांच रिपोर्ट आने तक पुल पर यातायात रोक दिया गया है। सीएम शिवराज ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने देर रात तक तक ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया. वहीं रात में ही उन्होंने हाईलेवल मीटिंग कर मंत्रियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने लगाई शिवराज सरकार को फटकार जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में 8 लोगों के जिंदा जलने के मामले की जांच रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने सवाल उठाया है। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा- जिन सरकारी अफसरों ने अस्पताल को क्लीनचिट दी, उन्हें आरोपी क्यों नहीं बनाया गया? ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू का प्रकोप ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार हुई बारिश के बाद अब डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है. ग्वालियर शहर में हर दिन डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. नगर निगम मुख्यालय में फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा भोपाल नगर निगम मुख्यालय में फॉल सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे एक कर्मचारी को चोट लगी है। करीब सात महीने पहले ही फॉग सीलिंग बनाई गई थी। तेज बारिश की वजह से सीलिंग गिर गई।