बालाघाट जिले के तीन नर्सिंग कालेज की मान्यता निलंबित मूर्ति कलाकारों को रोजी रोटी का संकट महंगाई की मार ने मूर्ति कला के लिये खड़ी की मुश्किलें मारपीट में घायल मंगल की पत्नि ने आरोपियों पर कार्यवाही करने एसपी से लगाई गुहार मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौसिंल भोपाल द्वारा प्रदेश के ९३ नर्सिंग कालेज की शैक्षणिक सत्र २०२१-२२ की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। इसमें बालाघाट जिले के तीन नर्सिंग कालेज, ग्रेसियस कालेज आफ नर्सिंग बालाघाट, रिपुदमन सिंह बिसेन स्कूल आफ नर्सिंग बालाघाट एवं शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट शामिल है। वर्ष २०२०-२१ में मान्यता प्राप्त इन नर्सिंग कालेज को अकादमी भवन, छात्रावास, लैब, उपकरण, संबंद्ध अस्पताल के आवश्यक दस्तावेज एवं वर्तमान समय के फोटो १० मई २०२२ तक उपलब्ध कराने कहा गया था। लेकिन इन नर्सिंग कालेज द्वारा चाहे गये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गये है। जिसके कारण उनकी शैक्षणिक सत्र २०२१-२२ की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। विभाग ने कहा है कि नर्सिंग सत्र २०२१-२२ में जिस किसी भी छात्र-छात्रा का एडमिशन सूची में दी गयी कॉलेज में हो वह अपनी कॉलेज से फीस वापस लें। बालाघाट में हर साल गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर हजारों किलोमीटर दूर से कलाकार इस आश में यहां आते हैं कि मूर्ति कला के माध्यम से उनके घर की रोजी रोटी संतोष जनक से चल सके, लेकिन इस बार महंगाई की मार ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया है और हालात इतने बदतर हो गये हैं कि इनके सामने पूंजी खड़ा करने का संकट खड़ा हो गया है, जिस तेजी से मूर्ति निर्माण सामग्री में महंगाई की पार पड़ी है उसके बाद इन कलाकारों के सामने गंभीर आॢथक संकट व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि भगवान गणेश का बाल स्वरूप इस बार खास आकर्षण का केन्द्र है। विभिन्न तरह की मूर्तियों में जरी व चमकीले रंग आदि का प्रयोग हुआ है। लेकिन इस बार महंगाई की मार और छाई मंदी ने मूर्तिकारों के हक का निवाला छीन लिया बालाघाट. वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कासपुर निवासी मंगल प्रसाद पटले ३८ वर्ष को गांव के ही आधा दर्जन व्यक्तियों ने चुनावी रंजिश के चलते मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें गिर तार किये जाने की मांग को लेकर पीडि़त के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंगल की पत्नि ने कहा कि पति मंगल के साथ गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जो अस्पताल में भर्ती है लेकिन पुलिस द्वारा मामूली धारा लगाकर उनके खिलाफ गिर तारी की कार्यवाही नहीं की गई है। म.प्र. कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला कब्बडी संघ के अध्यक्ष राजेश पाठक के द्वारा गत दिवस अपने व्यवसायिक कार्यो में व्यस्तता के कारण जिले के सबसे पुराने हॉकी क्लब नेहरू स्पोर्टिंग के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देकर एक सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं निरतंर रखने का विश्वास दिलाया है। इस संबंध में जब पाठक से ईएमएस संवाददाताओं के द्वारा विस्तार के साथ चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भारत के एक ऐसे जिले में रहता हूं जहां पर खेल और खेल प्रतिभा दोनों का अभुतपूर्व सम्मान किया जाता है यहां १२ महिने खेलों का आयोजन निरंतर जारी रहता है जो कहीं ना कहीं हमारी युवा पीढ़ी को सकारात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ता है। वन्य प्राणी कोटरी के शिकार में लिप्त दो फरार आरोपियों को २४ अगस्त्.२०२२ को मुखबिर की सूचना पाकर ग्राम बम्हनी और बिजोरा से किया गया गिरफ्तार। गौरतलब है की विगत माह दिनांक २४ जुलाई.२०२२ को मुखबिर से वनरक्षक को सूचना मिली कि ग्राम बिजोरा में वन्य प्राणी कोटरी का शिकार हुआ है और शिकारियों द्वारा वन प्राणी के मांस को काट पीट कर बंटवारा कर लिया गया है तथा पका कर खाने का कार्य किया जा रहा है तत्पश्चात सूचना पाकर वनरक्षक अपने वन क्षेत्र का दल तथा करीब के परिचित के दल को फोन से सूचना देकर उक्त मौके पर पहुंचा जहां पर एक आरोपी पकड़ा गया जिससे पूछताछ किया गया तथा उसके निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों के घर से वन्यप्राणी कोटरी का उबला हुआ मांस जप्त किया राष्ट्रीय अत्याचार निवारण शक्ति संगठन के द्वारा उत्तरप्रदेश में बामसेफ के ३७ वां उत्तरप्रदेश राज्य अधिवेशन में कानपुर पुलिस द्वारा मौलिक अधिकारों का हनन करने को लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी रामदास ठवकर ने बताया कि इस अधिवेशन में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम पर रोक लगाने वाला पत्र मीडिया में सार्वजनिक कर बामसेफ एवं बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इससे समस्त उत्तरप्रदेश में पुलिस की भी छवि खराब हुई है।