Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2022

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर,जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में शिफ्ट किए गए,केदारनाथ निर्माण कार्यों में छूट, दो मंजिला भवन बनाने की मंजूरी,परिवहन विभाग की नई सेवा नियमावली को मंजूरी,केदारनाथ में काम कर रही कंपनी को मैन पावर बढ़ाने की मंजूरी,जायका में 526 करोड के प्रोजेक्ट में 70 पदों की मंजूरी,राजस्व विभाग की नियमावली में शिथिलता दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन विस्तार से लेकर आगामी कार्यकर्मों का पूरा ब्यौरा मीडिया के समक्ष रखा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन में आगामी 15 सितंबर तक सभी पदों पर नियुक्ति हो जायेगाी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखकर नई टीम का चुनाव किया गया है। जिन विधानसभाओं में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है वहां लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल हो इसके लिए सांसदों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। आईटीआई प्राचार्य के पद पर किए गए तबादले के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले डीके धारीवाल के खिलाफ विभागीय मंत्री ने सस्पेंशन की कार्रवाई करते हुए ।। नजीर पेश की है उन्होंने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि लगातार तबादले होते हैं लेकिन उसके बावजूद भी उसकी अनदेखी करना किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता इस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को नसीहत देने का काम भी किया गया है उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नयी टीम की सूची जारी करने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। भट्ट की नई टीम में क्षेत्रीय जातीय समीकरणों में संतुलन साधने के साथ महिला और युवा चेहरों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। वहीं देहरादून महानगर से जोगेंद्र पुंडीर को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जोगेंद्र पुंडीर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर महानगर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान समय पर ना खुलने के कारण जानता व गरीब तबके के लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है वो दुकानों के चक्कर काटते रहते है लेकि राशन डीलर अपनी मनमानी के चलते दुकान को समय पर नही खोलते है जबकि दुकान का समय निर्धारित किया हुआ है लेकिन अब डीलर अपनी मनमानी नही कर पाएंगे जिलापूर्ति अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए डीलरों को हिदायत दी है कि अपनी दुकानें निर्धारित समय पर खोले ओर यदि किसी डीलर की शिकायत मिलती है कि समय पर दुकान नही खोलते तो उस पर कार्यवाही की जाएगी