Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Aug-2022

MP में 26 अगस्त से फिर तेज बारिश! MP में 26 अगस्त से फिर तेज बारिश! बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है। जिसके चलते 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में भी तेज बारिश होने की संभावना है। इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी। हालांकि यह सिस्टम 20 से 22 अगस्त तक बने सिस्टम की तरह नहीं होगा। सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी से की बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज सुबह फोन पर बात कर मध्यप्रदेश में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि और इससे उत्पन्न बाढ़ और जल भराव की स्थिति से अवगत कराया. शिवराज ने आर्मी, एनडीआरएफ की तुरंत मदद पहुंचाने और सतत सहयोग और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। कांग्रेस कर रही चुनाव का ब्लूप्रिंट तैयार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 25 अगस्त को राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रभारियों के साथ मंथन करेंगे. इस बैठक में विधायकों को भी प्रभारियों के कामकाज की जानकारी जी जाएगी. कांग्रेस की बैठक में विधानसभा चुनाव का ब्लूप्रिंट तैयार होगा. अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने कहर ढाना शुरू कर दिया असम और नागालैंड के रास्ते मध्यप्रदेश के रीवा शहर पहुंचे अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। वायरस के अटैक से 13 दिनों के अदंर 2200 सूअरों की मौत हो गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग के साथ बैठक कर संक्रमित सूअरों को वैक्सीन लगाकर मारने के आदेश दिए हैं। शनिश्चरी अमावस्या पर लगेगी आस्था की डुबकी उज्जैनी में आगामी 27 अगस्त शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व आ रहा है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर के दर्शन-पूजन एवं मां शिप्रा नदी के त्रिवेणी सनगं में स्नान करते हैं. जिसके चलते तमाम अधिकारियों ने शनि मन्दिर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं हेतु जिम्मेवारो को जरुए दिशा-निर्देश दिये है.