भाजपा के नए कप्तान ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी,टीम के ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जहां 2022 के विधानसभा चुनाव में बेहतर परफोरमैनस करने वाले लोगों को वरीयता दी गई है तो वहीं नई टीम में सात महिलाओं को तवज्जो दी गई है वही वही पूर्व विधायकों को भी संगठन में जोड़ा गया है चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह की जम्मू कश्मीर में उपचार के दौरान मौत हो गई है,मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों सहित पाटी,देवीधुरा शोक की लहर है। अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे आईटीबीपी के जवानों की बस एक सप्ताह पूर्व पहलगाम से 6 किलोमीटर अनंतनाग में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 6 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गये थे उस बस पाटी ब्लॉक के देवीधुरा पखोटी निवासी सुबेदार मेजर नंदन सिंह को पैरों और सिर में गंभीर चोटें होने के कारण सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे दो लड़के और दो लड़कियों को रोता बिलखता छोड़ गये है। शहर के बरेली रोड पर पिछले 17 वर्षों से लगने वाली शनि बाजार को ठेके पर देने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नौ दिनों से शनि बाजार मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों को रविवार को पुलिस और नगर निगम ने जबरन उठा लिया। इस दौरान धरना स्थल पर लगाया गया टेंट और स्टॉल तक उखाड़ दिया गया। नाराज व्यापारियों ने काफी देर तक इस कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, बाद में मैदान से धरना समाप्त करा लिया गया। न व्यापारी भूख हड़ताल को बाध्य होंगे। आज जिस प्रकार बच्चों से लेकर बड़ों तक में नजले जुखाम के कारण कान में भारीपन के साथ-साथ सुनने की क्षमता भी कम होती जाती है और जिसका इलाज संभव नहीं था और अब बिना चीर फाड़ के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुपल डेका ने यू स्टे शियन ट्यूब बैलून डिलेशन विधि का इस्तेमाल कर डिस्फंक्शन से इलाज कर सफलता हासिल की उन्होंने एक 12 वर्षीय बच्चे को जो सुनने में कमजोर था उसका इस तकनीक से इलाज कर उसको सही तरीके से सुनने की क्षमता प्रदान की डॉक्टर ने बताया कि उत्तराखंड में यह पहला सफल ऑपरेशन है जो बिना किसी कट लगाए बलून की मदद से किया गया राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या के विरोध में संयुक्त दलित संगठन मोर्चा के नेतृत्व में दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर लंढौर गुरूद्वारा चौक से लाइब्रेरी अंबेडकर चौक तक आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और संगठनों ने भाग लिया रैली में नारेबाजी कर दोषी को फांसी देने की मांग की गई