Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Aug-2022

MP में फिर होगी मूसलाधार बारिश! स्कूलों की छुट्टी घोषित भोपाल समेत 12 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। प्रशासन ने भोपाल समेत 12 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। शहर की 200 से अधिक कॉलोनियों में बिजली गुल रही प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश राजधानी भोपाल में हुई। यहां 35 घंटे 14 इंच बारिश हो चुकी है। इससे 16 साल बाद अगस्त में 1 दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। भोपाल में मंगलवार सुबह तक बारिश होती रही। शहर की 200 से अधिक कॉलोनियों में बिजली गुल रही। बिजली विभाग का अमला सुधार कार्य में जुटा रहा। इससे कुछ कॉलोनियों में बिजली सप्लाई शुरू हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात में आपात बैठक बुलाई साथ ही बिजली कर्मियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। गुना में पिछले 3 दिन की लगातार से जनजीवन अस्त-व्यस्त गुना में पिछले 3 दिन की लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों का रूट बदल गया है तो कई को कैंसिल कर दिया गया है।उधर पार्वती किनारे बसा सोढ़ी गांव फिर टापू बन गया है। वहां के नागरिक चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं। उन्होंने अपनी गृहस्थी संभालनी शुरू कर दी है। अगर पानी लगातार बढ़ता है तो इन्हें रेस्क्यू करने की नौबत आ सकती है। अमित शाह बोले-कांग्रेस शासन में एमपी सिमी का गढ़ बना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया सिमी का गढ़ था। उस दौरान देश के कई हिस्सों में घटनाओं में इसके सदस्यों का हाथ होता था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने उन्हें उखाड़ फेंका। शाह ने यह बात सोमवार को रवींद्र भवन में 415 करोड़ की लागत से निर्मित 'पुलिस के 25 हजार आवास भवनों और थाना परिसर" का वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कही।