uksssc परीक्षा का मामला आजकल उत्तराखंड प्रदेश में जोर-शोर से छाया हुआ है इस परीक्षा में अभी तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है .... अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई भर्ती घोटाले को लेकर आज राजधानी देहरादून में आप पार्टी के नेताओं ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया ..... प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता जोत सिंह बिष्ट ,पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे धान सभा स्थित कक्ष में उद्योग मंत्री चन्दन राम दास द्वारा हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन एवं र्स्टाटअप उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में भारत पिचेथोन एवं र्स्टाटअप सितम्बर 2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारभ के दौरान चंदन राम दास ने कहा कि हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा भारत पिचेथोन कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में 21 से भी ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां पर सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है .. लेकिन उत्तराखंड के पौड़ी जिले का एक वीडियो जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एसडीएम साहब एक व्यक्ति को गाली दे रहे हैं ये अधिकारी अपनी कुर्सी की पावर दिखा रहे हैं और एक बेकसूर युवक को गाली दे रहे हैं भारी बारिश के कारण आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकारी तंत्र को खोखला बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में भी कांग्रेस राजनीति कर रही है जनपद पौड़ी जिले में काँग्रेस के युवा नेता नितिन बिष्ट से उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी द्वारा की गयी बदसलूकी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है।काँग्रेस के युवा नेता के समर्थन में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत,पूर्व सांसद प्रत्याशी मनीष खण्डूरी,पूर्व विधायक प्रत्याशी पौड़ी नवल किशोर,जिलाध्यक्ष काँग्रेस विनोद नेगी,वरिष्ठ महिला नेत्री सरिता नेगी आदि के साथ काँग्रेस कार्यकर्ताओं न जिला धिकारी पौड़ी कार्यालय का घेराव किया