Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Aug-2022

रेंगने लगा शहर, बड़े तालाब में क्रूज की एक मंजिल डूबी राजधानी भोपाल में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। रविवार रात साढ़े 8 बजे से सोमवार दोपहर 12 बजे तक 7.5 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 200 से ज्यादा इलाकों काॅलाेनियों में पानी घुस गया है। ईंटखेड़ी स्थित हलाली नदी उफान पर है, जिससे भोपाल - बैरसिया मार्ग बंद हो गया। 32KM प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। शहर में 200 से अधिक पेड़ गिरने की सूचना है। कई रास्ते बंद हैं, जिससे ट्रैफिक रेंग रहा है। आधे से ज्यादा शहर में बिजली रात से ही गुल है। खराब मौसम के कारण भोपाल आने वाली सभी फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है। ट्रक-स्कूल वाहन में टक्कर; 4 स्टूडेंट की मौत: उज्जैन के पास नागदा में सुबह 7 बजे भीषण हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स तूफान गाड़ी को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 11 बच्चे गंभीर घायल हैं। एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचा गया। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज चार अस्पतालों में जारी है। ट्रैक्स में सवार 12 बच्चे नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के थे। हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ। GPM से 15 किमी आगे लैंड स्लाइड, रिटेनिंग वॉल सहित बह गई सड़क छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से करीब 15 किमी आगे मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लैंडस्लाइड होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके चलते 15 से 20 ट्रक फंस गए हैं। वहीं राजेंद्रग्राम-अमरकंटक को जोड़ने वाले किरर मार्ग पर रिटेनिंग वॉल सहित सड़क बह गई है। इसके बाद प्रशासन ने आवाजाही के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। नीले वस्त्रों में दिखे खजराना गणेश, रणजीत हनुमान का सजा दरबार इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सोमवार को भगवान का सुंदर श्रृंगार हुआ। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। नीले रंग के खूबसूरत वस्त्र भगवान गणेश को पहनाए,साफा बांधा। गेंदा-गुलाब और सफेद फूलों से बना सुंदर हार भगवान गणेश को पहनाया। गजानन के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का सुंदर श्रृंगार किया। उन्हें नए वस्त्र पहनाए। नाबालिग कॉन्स्टेबल ने 13 साल में की 50 करोड़ उगाही 15 साल की उम्र में एक लड़का कॉन्स्टेबल बना। उसने कमाई का ऐसा शॉर्ट कट निकाला कि 13 साल की नौकरी में 50 करोड़ से ज्यादा की उगाही कर डाली। अब एक महीने से जेल में है। नौकरी से भी निकाल दिया गया है। ये कहानी है नीमच के डोडा चूरा तस्कर और बर्खास्त कॉन्स्टेबल पंकज कुमावत की। देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। पंकज ने कुख्यात डोडा चूरा तस्कर जयकुमार सिंधी उर्फ बाबू सिंधी के साथ अघोषित पार्टनर बनकर बेशकीमती संपत्ति बनाई है