उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है,प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश स्थिति का भी इस दैरान जायजा लिया है।मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 12 गंभीर रूप से घायलों को एअरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुई है। छाती मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में जो भारी बारिश हुई है और उससे जो नुकसान हुआ है उसको लेकर वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे तो वहीं सेना की भी मदद ली जाएगी। देहरादून के पास सरखेत में बादल फटने से क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है तेज पानी के साथ आए मलबे से घरों में मलबा घुस गया उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी है हालांकि किसी व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना तो नहीं हैलेकिन घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ा दी मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तो पहुंचे थे साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आपदा ग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे त्रिवेणी घाट पर गंगा के जल स्तर के निरीक्षण के लिए पहुंची मेयर ने एम डी डी ए द्वारा तैयार किए गये शिवद्वार का भी निरीक्षण किया जिससे नीचे का हलका सा भाग धसने व टाईल्स उखड़ने पर तत्काल उन्होंने वहां बेरिकेटिंग लगवाकर सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों की आवाजाही मुख्य द्वार से ना करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एम डी डी ए के अधिकारियों को मुख्य द्वार की रिपेयरिंग के निर्देश भी दूरभाष पर दिए। उन्होंने गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का भी मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे जहां भी आबादी है वहां लोगों को अलर्ट पर रखा जाये। किच्छा विधानसभा के दौरे पर पहुंचे भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस दौरान मंडी समिति द्वारा बनाई गई सड़कों का विधि विधान से पूजा पाठ कर लोकार्पण किया,लोकार्पण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि जिन सड़कों का लोकार्पण किया गया है उसमें से कुछ सड़के खराब होने की सूचना मिली है मैंने मंडी समिति को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के कई इलाकों में चौपाल लगाने के लिए अपना अभियान शुरू करने की दावेदारी ठोक दी है वहीं इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी यह चौपाल लगाने जा रही है पिछले 5 सालों में आम आदमी और किसानों की कमर महंगाई से लगातार टूटती चली गई सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है