MP में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक! MP में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक! 11 सैंपलों में एएसएफ संक्रमण सूअरों की महामारी अफ्रीकन स्वाइन फीवर की दस्तक मध्यप्रदेश में सूअरों की महामारी अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) ने दस्तक दे दी है। रीवा जिले से जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में आए 11 सैंपलों में एएसएफ संक्रमण पाया गया है। एनआईएचएसएडी सूत्रों के मुताबिक मप्र में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का यह पहला आउटब्रेक है। मध्यप्रदेश में 22 अगस्त को दिग्गज नेताओं का जमावड़ा मध्यप्रदेश में 22 अगस्त को दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, खास बात यह है कि अमित शाह के साथ चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी मध्य प्रदेश के के दौरे पर आ रहे हैं. दरअसल, प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अगस्त को मध्य क्षेत्रीय परिषद (इंटर स्टेट काउंसिल) की मीटिंग होने जा रही हैं, मीटिंग में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे ब्राह्मण समाज ने लोधी के खिलाफ एफआईआर की मांग बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ ब्राह्मण समाज में उबाल आ गया है। भिंड में ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है।प्रीतम लोधी ने एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों के चरित्र पर हमला किया। प्रीतम लोधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने दूरियां बनाते हुए निष्कासित कर दिया है। चार दिन के बाद आज शनिवार से सिस्टम फिर एक्टिव मध्यप्रदेश में चार दिन के बाद आज शनिवार से सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है। भोपाल, नर्मदापुरम, महाकौशल, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड-बघेलखंड में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने भोपाल समेत 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिवराज बोले ''अबकी बार 200 पार'' तय करें मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव के बाद शुक्रवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया, ''अबकी बार 200 पार'' तय करें, सीएम शिवराज नेताओं और कार्यकर्ताओ को कहा अबकी बार तय करो 200 पार.