जौनसार बावर के प्रथम कवि जननायक पंडित शिवराम शर्मा के रचित काव्य संग्रह का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसे आजादी के जन नायकों - विकास के लिए समर्पित महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंडित शर्मा के रचित काव्य संग्रह आने वाली पीढ़ी के लिए उनके क्षेत्र की पहचान को याद दिलाने वाले होंगे... जिस पर वह गर्व महसूस कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर सरकार की आवश्यकता ऐसे महापुरुषों के योगदान को आगे बढ़ाने के लिए होती है तो सरकार उसे कभी पीछे नहीं हटेगी। हाल ही में STF ने UKSSSC पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए लाए गए जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत से पुख्ता सबूतों के साथ पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उत्तराखंड भाजपा ने भी UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में अरेस्ट जिला पंचायत सदस्य जखोल उत्तरकाशी हाकम सिंह रावत को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं। वह पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम द्वारा की जा रही लगातार गिरफ्तारी से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि तह तक पहुंचना अभी बाकी है, और इसके तह तक पहुंचने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह मसला भी उठाया है कि कोचिंग सेंटरों पर भी निगरानी की जानी चाहिए, कि वहां से कितने बच्चे सेलेक्ट हुए हैं । पूर्व सीएम ने बताया कि उन कोचिंग सेंटरों पर भी एसटीएफ को नजर दौड़ाने की आवश्यकता है। जनपद पौड़ी जिले के आज कोटद्वार में 7 जनपदों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा का की शुरुआत हो गई है। इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जो कि उत्तराखंड में आज अग्निविर की पहली भर्ती शुरू हूई है व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। ये भर्ती आज 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त 2022 तक गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती में लगभग 108000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है। जिसमें से गढ़वाल के 7 जनपदों के लिए 63000 लोगों ने पंजीकरण कराया है। ARO लैंसडाउन( सेना) के सानिध्य में आयोजित हो रही इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जनपद प्रशासन पोडी जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशन में सेना को हर तरह का अतिरिक्त सहयोग प्रदान कर रहा है ग्राम क्यारकुली भट्टा के बांसागाड में 30 सदस्यीय अनुसूचित जाति जनजाति संसदीय समिति ने सरकार के विकास कार्याे का निरीक्षण किया और समाज के कमजोर वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय विधायक व मंत्री गणेश जोशी सहित अधिकारियों के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में किए गये कार्यों की सराहना की संसदीय समिति ने पहले मसूरी कैंम्पटी रोड पर एक पांच सितारा होटल में प्रदेश के मुख्य सचिव सहित सभी विभागों के सचिवों के साथ भारत सरकार की अनुसूचित जाति व जन जाति के लिए बनायी गयी योजनाओं व उसके क्रियान्वयन की जानकारी ली