Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Aug-2022

कल से फिर होगी भारी बारिश! MP में कल से फिर होगी भारी बारिश! बारिश का ब्रेक एक बार फिर खत्म होने वाला मध्यप्रदेश में बारिश का ब्रेक एक बार फिर खत्म होने को है। तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार शाम से बादल प्रदेश पर मेहरबान होने वाले हैं। अभी जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान साफ है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 इंच यानी 19% ज्यादा है। प्रॉपर्टी टैक्स के साथ अब ‘फायर टैक्स’ भी देना होगा मप्र में ‘फायर एक्ट’ जल्द लागू होने वाला है। ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इस एक्ट में खासतौर पर फायर टैक्स को शामिल किया गया है जो प्रॉपर्टी टैक्स के साथ सेस के रूप में वसूल किया जाएगा। सरकारी इमारतों पर यह टैक्स नहीं लगेगा। लंबे समय से यह फायर एक्ट अटका हुआ था, जबलपुर के हॉस्पिटल में आग लगने की बड़ी घटना के बाद इसमें तेजी आ गई है। 22 अगस्त को भोपाल आ रहे अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में वे 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उनका सुबह 10:40 बजे स्टेट हैंगर पर आगमन होगा। शाह के लिए लाल परेड मैदान और भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में दो-दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके बीच प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल सरकार ने ऐलान किया है कि भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सीएम शिवराज के निर्देश के बाद नुकसान के आंकलन के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. किसान नदियों में और सड़कों पर लहसुन फेंक रहे सीहोर जिले में इस साल लहसुन की बंपर पैदावार हुई है पर किसानों को उपज के पर्याप्त रेट नहीं मिल पा रहे हैं। व्यापारी 200 से लेकर 400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से लहसुन खरीद रहे हैं। अपनी उपज के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसान नदियों में और सड़कों पर लहसुन फेंक रहे हैं।