Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Aug-2022

तहसीलदार‎ नरेंद्र सिंह ठाकुर का अब तक पता नहीं मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 15 अगस्त काे पटवारी के साथ नदी में बहे तहसीलदार‎ नरेंद्र सिंह ठाकुर का अब तक पता नहीं चल सका। पटवारी का शव बुधवार को सीहोर की सीवन नदी के करबला पुल से करीब 12‎ किमी दूर छापरी के पास मिला‎।‎ सीवन नदी पर टीम घटनास्थल से करीब 25 किमी तक सर्चिंग कर चुकी है। तहसीलदार की तलाश 150 अधिकारी-कर्मचारियाें की चार टीमें कर रही हैं। जबलपुर के एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर में गुरुवार देर रात ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की हैं। इस दौरान ARTO संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650% अधिक संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों में लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच कर रही है। एईसी में पदस्थ ट्रेनी कैप्टन 15 अगस्त की रात से लापता नर्मदापुरम के पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) में पदस्थ ट्रेनी कैप्टन 15 अगस्त की रात से लापता हैं। जबलपुर में भारी बारिश के बीच वे पत्नी से मिलकर कार से पचमढ़ी लौट रहे थे। उनकी आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम जिले के माखननगर में नसीराबाद रोड बछवाड़ा में नदी की आ रही है। कैप्टन की कार बछवाड़ा नाले में मिली है। यह पुल से करीब 100 मीटर दूर गहरे पानी में थी। कार्यालय में संगठन की बैठक में शिवराज की दो टूक भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में हार के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक में दो टूक कहा कि चुनावों में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर टिकट नहीं मिले तो ये सही नहीं है कि पार्टी के खिलाफ काम करने लग जाओ। आवारा कुत्ते ने किया 7 साल की मासूम पर हमला राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते ने 7 साल की मासूम पर हमला कर दिया। उसकी आंख नोंच दी और सिर से मांस बाहर निकाल दिया। बच्ची की हालत गंभीर है। बच्ची को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। दिल दहला देने वाली ये घटना बुधवार शाम कोलार रोड स्थित बांसखेड़ी की है। इसी कुत्ते ने दो दिन पहले बड़ी बहन को भी काट लिया था।