Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2022

मुख्यमंत्री ने अपने एकदिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान ग्रास टन गंज स्थित हेलीपैड पर उतर कर भारतीय युवा मोर्चा द्वारा चलाई जाने वाली मोदी रसोई का उद्घाटन किया। मोदी रसोई अग्निवीर अभ्यार्थियों के लिए निशुल्क रसोई का काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी इस तरह की भर्ती में प्रतिभाग किया करते थे। भर्ती में प्रतिभा के दौरान आने वाली समस्याएं गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी रसोई से अभ्यर्थियों को भोजन की समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। हल्द्वानी के डहरिया निवासी सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान आए एवलॉन्च में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के घर पर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन सा हो गया, शहीद चंद्रशेखर हर्बोला की पत्नी शांति देवी अपने पति के पार्थिव शरीर को देखकर रो पड़ी और उस समय का माहौल पूरी तरह से भावुक हो गया, वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखों में गम के आंसू तो शहीद की शहादत पर गर्व देखने को मिला। 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान लांसनायक चंद्रशेखर हरबोला एवलॉंच में शहीद हो गए थे और 38 साल बाद सेना ने उनके पार्थिव शरीर को खोज निकाला है उत्तराखंड में किसानो के लिये राज्य सरकार नयी सौगात लेकर आयी है....आने वाले समय में उत्तराखंड के किसानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसानों को नई तकनीकी अपनाकर कृषि के छेत्र मे भी आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा....बता दें की देहरादून में सहकारिता सम्मेलन का आगाज हुआ जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे उत्तराखंड में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को भोजन दिए जाने के संबंध में शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, की बच्चों को पंक्ति पर बैठने के पश्चात भोजन माता हैंड ग्लव्स पहनकर साफ-सुथरे तरीके से भोजन वितरण करें और जूते चप्पल का कतई प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए...साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैँ डोईवाला में कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हत्या के मामले में आतंकवाद व केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा के भारत भूषण कौशल ने कहा केंद्र सरकार हिंदुत्व के नाम पर अपना वोट बटोरती है, मगर आज कश्मीर में हिन्दुओ की हत्या की जा रही है मगर केंद्र सरकार सोई हुई है, वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि जब भी केंद्र में भाजपा की सरकार आती है उस समय ही कश्मीर में हिंदुओ की हत्या होती है