Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2022

मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस पास की है। भोपाल जाते समय देवास बाईपास पर उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। वे जिस शासकीय वाहन में सवार थे उसके वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करा दी गई है। मंत्री सिलावट इस समय भोपाल में हैं। वे सकुशल हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह के साथ भुट्टे का लुत्फ उठाया पचमढ़ी नर्मदापुरम से लौटते समय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ भुट्टे का लुत्फ उठाया। नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और वीसी के बाद सीएम शिवराज भोपाल लौट रहे थे। रास्ते में बुदनी क्षेत्र में घाट सेक्शन में औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे किनारे लगी भुट्‌टे की दुकान पर सीएम का काफिला रुका। सीएम गाड़ी से उतरे और भुट्‌टे की दुकान पर जाकर भूट्‌टा खरीदा। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात देश में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि आज भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के सभी नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. नए बने भवन का थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट hoga हमीदिया अस्पताल के नए बने भवन का थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट किया जाएगा. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह आदेश दिया है. विश्वास सारंग ने ऑडिट कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि हमीदिया अस्पताल के नए बने भवन के पहले तल पर थैलेसीमिया वार्ड की सीलिंग गिरने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सरकार ने भवन का ऑडिट कराने का फैसला किया है. भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi देशभर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकलने वाले हैं, राहुल गांधी मध्य प्रदेश में भी यात्रा निकालेंगे. उनकी इस यात्रा पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए.