मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें मृत युवक का पीएम करवाने परिजनों को शव कंधे पर उठाकर ले गए जानकारी अनुसार बुधनी स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने मरचुरी रूम का रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से लोगों का वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है हाल ही में अस्पताल भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा पीछे बने मर्चुरी रूम के रास्ते मे मलबा पटक दिया था जिसकी वजह से यह हालात बने आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इस मामले में अस्पताल के पीछे रहने वाले लोगों ने ठेकेदार के द्वारा की गई लापारवाही पर नाराजगी जताई है। वहीं लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने मर्चुरी रूम की सड़क को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है आपको बता दें बुधनी के स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य भोपाल की जिप्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा जिसमें कार्यवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा ठेकेदार का बचाव करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है इससे कहीं न कहीं मिलीभगत की आशंका जताई जा सकती है । अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही की जायेगी।