Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें मृत युवक का पीएम करवाने परिजनों को शव कंधे पर उठाकर ले गए जानकारी अनुसार बुधनी स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने मरचुरी रूम का रास्ता कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से लोगों का वहां तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है हाल ही में अस्पताल भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा पीछे बने मर्चुरी रूम के रास्ते मे मलबा पटक दिया था जिसकी वजह से यह हालात बने आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इस मामले में अस्पताल के पीछे रहने वाले लोगों ने ठेकेदार के द्वारा की गई लापारवाही पर नाराजगी जताई है। वहीं लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने मर्चुरी रूम की सड़क को पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है आपको बता दें बुधनी के स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य भोपाल की जिप्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा जिसमें कार्यवाही को लेकर स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा ठेकेदार का बचाव करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है इससे कहीं न कहीं मिलीभगत की आशंका जताई जा सकती है । अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाही की जायेगी।