Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2022

#महंगाई, #बेरोजगारी सहित #केंद्र_एवं_राज्य_सरकार सरकार की जनविरोधी नीतियों की के विरोध में गुरुवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन किया। सुबह साढ़े 11 बजे रोशनपुरा चौराहे से कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करने जाने लगे तो बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय सुरेश पचौरी, क्रांतिलल भूरिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उधर, विधायक पीसी शर्मा और कुणाल चौधरी बेरिकेड्स के ऊपर चढ़ गए। जिन्हें पुलिस ने हटा दिया। राजभवन के घेराव करने से रोकने पर कांग्रेस सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे। पूर्व मंत्री #जीतू पटवारी, #विजयलक्ष्मी साधौ, #महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, विधायक #पीसी शर्मा, आरिफ मसूद,# कुणाल चौधरी, #जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा,#गुड्‌डू चौहान, मोहम्मद सगीर, #अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।