राज्य
बालाघाट शहर के भटेरा चौकी स्थित विद्युत वितरण कंपनी के रिटायर्ड सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर शुक्रवार की सुबह ई.ओ.डब्लू की टीम ने पहुंचकर छापामार कार्यवाही की है। छापामार कार्यवाही के दौरान आय से अधिक संपत्ति मिली है। उसके उपरांत संपत्ति सेट मैरी स्कुल के पास में निर्मित 4 आलीसान मकान, वार्ड नं. 22 बालाघाट में 2 मकान, बुढ़ी बालाघाट में 5 प्लाट, गर्रा में 1 प्लाट, गायखुरी में 4 प्लाट टीवीएस मोटरसाइकिल, हीरोहोण्डा मोटरसाइकिल, मारूति सुजुकी कार मिली है। ईओडब्लु की टीम के द्वारा सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के निवास स्थान प्रेमनगर पर कार्यवाही जारी है।