Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2022

मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय हो रहा है। भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान 1 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ने रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को भोपाल में जोरदार बारिश होने की संभावना है। गांवों के जानवरों में लंपी वायरस के संदिग्ध लक्षण रतलाम जिले के दो गांवों के जानवरों में लंपी वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टेंशन बढ़ गई है। जानवरों में लंपी वायरस को फैलने से रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक वायरल बीमारी है, ये पॉक्स वायरस से जानवरों में फैलती है। यह बीमारी मच्छर और मक्खी के जरिए एक जानवर से दूसरे पशुओं में फैलती है। भोपाल में नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी की होगी जांच भोपाल में मौजूद ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी की जांच होगी। सरकार ने इसके लिए जांच समिति के गठन के आदेश दे दिए हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा- 'निश्चित रूप से जांच कराएंगे। जांच कराकर रिपोर्ट आने के बाद अगर इसका कमर्शियल उपयोग हो रहा है, तो इसको भी सील करने की कार्रवाई होगी। नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देंगे Madhya pradesh में इस बार भी अच्छी बारिश हो रही है. लगातार बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बनी जबकि कई जिलों में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. लेकिन इस बीच शिवराज सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बाढ़, अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में सहायता राशि देने की घोषणा कर दी है. जहां प्रभावित जिलों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर आय से अधिक संपत्ति जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्चिंग की है।असिस्टेंट इंजीनियर का नाम दया शंकर प्रजापति है। ई.ओ.डब्ल्यू ने शुरुआती जांच में पाया कि सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति ने अपनी आय से तकरीबन 280% अधिक की संपत्ति जमा कर रखी थी। ई.ओ.डब्ल्यू नें दया शंकर प्रजापति के बालाघाट स्थित निवास पर दबिश दी है। रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का कार्य पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाना है। मरवासग्राम एवं निवासा रोड स्टेशनों पर 10 अगस्त से 11 अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। जिसके चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रसे समेत 7 ट्रेन प्रभावित होंगी। दो ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।