भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट के जन्मदिन के अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा तट त्रिवेणी घाट में दुग्धाभिषेक कर उनके दीघ्रायू की मंगल कामना की। उधर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जन्मदिन के मौके पर आपने इन्दिरा नगर स्थित पैतृक आवास पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए दिनभर भाजपाइयों का तांता लगा रहा।महापौर ने भी उनका अभिनंदन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।इस दौरान केक काटकर मेयर द्वारा उनका मुंह भी मीठा कराया गया। 5 अगस्त को कांग्रेस पार्टी ने राजभवन कुच करने का ऐलान किया है । महंगाई बेरोजगारी जीएसटी जैसे मसले को लेकर कांग्रेस पार्टी में राजभवन कुच करने का ऐलान किया है । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर हाल में राजभवन जाएंगे चाहे पुलिस लाठी चार्ज करें चाहे कोई भी कदम उठाए। मगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हार मानने को तैयार नहीं है शहीद भगत सिंह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का जन्म दिवस मनाया और जमकर नारेबाजी की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर भाजपा जिंदाबाद के नारे भी लगाए भारी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेट वालों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर संगठन के बड़े पदाधिकारी तक भाजपा की नीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं सरोवर नगरी नैनीताल में आजकल जगह जगह जिला प्रशासन की पहल पर वास्तु कला व पुरानी परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से जीर्ण शीर्ण पड़े स्थानों को चयनित कर जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में तल्लीताल पुराना बस अड्डे का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से उत्तराखंड परिवहन निगम की महामंत्री लीला बोरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए परिवहन निगम को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं । जिसे हरगिज़ माफ नही किया जायेगा। लालकुआ स्थानीय सेचुरी पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल लालकुआ ने हुंकार भरी है यहां प्रातीय उघोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई वही आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि आगामी 15 अगस्त को व्यापार मंडल द्वारा नगर में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी जिसमें क्षेत्र के लोगों को प्रदूषित के खिलाफ जागरूक किया जायेगा।