शिवराज के गृह जिले के इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धाईखेडा के सरकारी माध्यमिक शाल मे स्कूल में बच्चों को भरपेट मध्यान भोजन कैसे मिलता होगा जब यहां पर बच्चों के मान से सामग्री ही तैयार नहीं की जाती है इछावर विकासखंड के धाईखेड़ा के शासकीय की स्कूल में बच्चों को सिर्फ दो दो रोटियां दी जा रही है भरपेट भोजन नहीं मिलता है। 124 बच्चे दर्ज है। जब खाना बना रही रसोईयां से पूछा तो उन्होंने बताया की महीने भर के लिए 30 किलो आटा मिलता है जो पूरे महीने चलाना पड़ता है बच्चों ने भी कहा की भरपेट खाना नही मिलता है। एक और स्कुल भवन के सामने ही कच्चा कुआँ है। एवं पास में ही नदी है। जहाँ आप खुद देख सकते बै रोकटोक छात्र छात्राएं कुएं एव नदी के आसपास दौडते खेलत दिखाई दे रहे है । जहाँ कुऐ के आसपास कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नही होने से हादसो का डर भी सता रहा है ।