भारत पेट्रोलियम अपने पंपों पर ग्राहकों को लगा रहा चूना! पंप पर दिया जा रहा पेट्रोल, ग्राहक ने बनाया वीडियो राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में स्थित प्रगति पैट्रोल पंप, भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। कंपनी के इस पेट्रोल पंप पर 1 लीटर में 100ml कम पेट्रोल दिया जा रहा है। शिवाजी नगर में रहने वाले शुभाँकर सिंह ने इस पेट्रोल पंप से 38 लीटर पेट्रोल कार में भरवा कर टैंक फुल कराया था। लालघाटी से घूम कर वापस आने पर चेक करने के लिए फिर पेट्रोल भराया। तो साढ़े 7 लीटर पेट्रोल भरा गया। शुभंकर के दबाव डालने पर ट्रांसपेरेंट जार में 2 लीटर पेट्रोल डालने 1800 एमएल पेट्रोल आया। इस मामले की शिकायत नापतोल विभाग और कंपनी के सेल्स ऑफिसर को तुरंत की गई। लेकिन दोनों ने हीलाहवाली करते हुए पेट्रोल पंप पर जांच के लिए नहीं पहुंचे। अधिकारियों ने त्वरित जांच नहीं की। पहले भी इस पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल दिए जाने की शिकायत आई थी। उस समय कंपनी ने डीलर को हटाकर कंपनी द्वारा इस पेट्रोल पंप को संचालित किया जा रहा है।