Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jul-2022

उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस के खेमे में से किसी एक विधायक के द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनके द्वारा तो सभी विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनने और राजग उम्मीदवार के समर्थन में अपना वोट देने की अपील की गई थी ऐसे में जिस विधायक ने भी वोट दिया है उसका वह धन्यवाद अदा करते हैं। सरकार द्वारा शुरु की जा रही कर वसूली को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि व्यापारी वर्ग बहुत महत्वपूर्ण वर्ग है जो टैक्स देता है और बाद में उस टैक्स से सरकार द्वारा जनता को लाभ दीया जाता है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो लोग जीएसटी के दायरे में आते हैं उन लोगों को जीएसटी जरूर देनी चाहिए ताकि उसका लाभ सरकार के माध्यम से जनता तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत ही होली वाली जनता है और यहां के व्यापारी अमूमन टैक्स देते हैं लेकिन जो लोग टैक्स नहीं देते उन्हें जरूर टैक्स देना चाहिए। डेगू की रोकथाम के लिए राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसकी देखरेख के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती भी कर दी गई है। सीएमएस ने बताया की डेंगू होने पर मरीजों के लिए उचित दवाइयों का प्रबंध कर दिया गया है। इसके अलावा ब्लड प्लेटलेट्स का भी इंतजाम किया गया है ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के नेताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है जिसमें आज आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पुंडीर ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है । कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा डेंगू को लेकर नगर भी एक्टिव मोड में है शहर के सभी वार्डो में लगतार फोगिंग की जा रही है..नगर निगम के मुख्यचिकित्सा अधिकारी विनय खान्ना ने कहा बरसता के मानसून से पहले नगर निगम ने पूरी तैयारी कर चुका है इसके साथ ही जिला अधिकारी के अध्यक्षता में क्यूआर टी का गठन भी कर दिया गया है देहरादून के 100 वार्डो में लगातार फोगिंग की जा रही है