Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jul-2022

ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खोले! नर्मदा और चंबल उफान पर, ओंकारेश्वर के 6 गेट खोले मध्यप्रदेश में अब ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले उफना गए हैं। नर्मदा, ताप्ती और शिप्रा के बाद अब चंबल नदी भी उफना चुकी है। खंडवा में सुबह 9.30 बजे ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 5 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश के कांवड़ियों को उत्तरप्रदेश में रौंद दिया मध्यप्रदेश के 7 कांवड़ियों को उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने रौंद दिया। 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे। मृतक कांवड़िये ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में 1 घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में अगले 6 दिन फिर से चुनावी हलचल रहेगी प्रदेश में अगले 6 दिन फिर से चुनावी हलचल रहेगी। पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब उप सरपंच, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। कई जिलों में जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP-कांग्रेस दोनों का दावा मजबूत है, तो कुछ में निर्दलीय गणित बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में भावी अध्यक्ष किलेबंदी में जुटे हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कश्मकश वाली स्थिति बन रही है। 24 से 29 जुलाई के बीच पूरी प्रोसेस होगी। विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद सकते में कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में 17 कांग्रेसी विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस सकते में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे। क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को चिह्नित किए जाने की शुरुआत हो गई है। प्रारंभिक जांच में 6 विधायक मालवा-निमाड़ से और 6 विधायक महाकौशल से होने की जानकारी सामने आई है, जो आदिवासी वर्ग से हैं। सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी का सीक्रेट प्लान तैयार सिंगरौली से आम आदमी पार्टी का खाता खोलने वाली महापौर रानी अग्रवाल अब दिल्ली मॉडल पर काम करने की तैयारी में हैं। सूत्रों की maane to सिंगरौली में फ्री बिजली-पानी का उनका सीक्रेट प्लान तैयार है। पार्टी के 5 पार्षदों के साथ एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) के गठन को लेकर भी उनकी तैयारी पूरी हो चुकी है।