राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर द्रौपदी मुर्मू को अपनी एवं प्रदेश की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं विधानसभा अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि द्रौपदी मुर्मू ने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों दलितों के साथ-साथ हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित किया है। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी ईडी ऑफिस पहुंची. इस पूछताछ का विरोध करने के लिए आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन किया वहीं उत्तराखंड की बात करें तो राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस नेताओं ने एडी दफ्तर के बाद प्रदर्शन किया प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण महरा , पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर जोर शोर साथ प्रदर्शन किया उत्तराखंड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष लगातार कार्य कर रही है।इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने कार्यों में किसी भी प्रकार की ढीलाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने यह आदेश जारी किया था विभिन्न विभागों में संबद्ध विधानसभा के कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई जाए। और जो भी कर्मचारी विधानसभा से अलग अन्य विभागों में तैनात हैं उन कर्मचारियों की संबद्धता को निरस्त किया गया है और उन्हें मूल तैनाती में वापस बुलाया गया है। हिन्दू सिक्ख आस्था का संगम ओर उच्च हिमालयी तीर्थस्थल श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब की यात्रा पर ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट बेअसर साबित हो रहा है,यहां गोविन्द धाम से आगे गुरु आस्था पथ पर संगत की भीड़ और उनकी आस्था उत्साह के आगे ऑरेंज अलर्ट भी नतमस्तक दिखाई दे रहा है,गोविन्दघाट से हेमकुंट धाम तक आस्था पथ बोले सोनीहाल ओर वाहे गुरु जी के उद्घोष शबद कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही है,आज खुले मौसम में गोविन्द धाम से करीब 450 श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब रवाना हुए, श्री हेमकुंट साहिब में कोहरे की सफेद चादर के बीच श्रधालु पवित्र गुरद्वारा के दरबार साहिब में मत्था टेक कर सप्त श्रंंग शिखरों ओर अमृत सरोवर की एक झलक मात्र देख तन मन की थकान भूल जा रहे है, राजधानी देहरादून में ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस ने कई बार ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है पर फिर भी इन घटनाओ में अंकुश लगाने में नाकाम रही है। इसी क्रम में एसटीएफ की टीमों ने द्वारका स्टोर के निकट न्यू रोड पर बने एक कॉम्प्लेक्स में रेड करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़ किया है।एसटीएफ की टीम को इस कॉल सेण्टर में चल रही गड़बड़ी का पता चला था जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने यहाँ पर बड़ी कार्यवाही करते हुई छापा मारा। देर रात से लेकर अब तक एसटीएफ करीब 300 लोगो से पूछताछ कर चुकी है।इस दौरान मौके पर करीब एक करोड़ रुपए की नगदी भी पुलिस को मिली है।