छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित महापौर विक्रम अहाके चुनाव जीतने के बाद पहली बार राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनका कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया । और मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस दौरान उन्होंने EMS टीवी से खास बातचीत की । महापौर विक्रम आहाके ने जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , सांसद नकुल नाथ को दिया । उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को नकारते हुए छिंदवाड़ा को भाजपा मुक्त बना दिया है अब छिंदवाड़ा में जिला ,जनपद ,महापौर ,विधायक और सांसद सभी कांग्रेस के हैं । छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुल नाथ के नेतृत्व में विकास कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा ।