MP में कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश! मध्यप्रदेश में बारिश से नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। मानसून अब ग्वालियर-चंबल में भी खूब बरस रहा है।मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में गुरुवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश को लेकर डिप्टी रिलीफ कमिश्नर ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इंदौर में बुधवार को कोरोना विस्फोट, 166 नए कोविड मरीज इंदौर में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में 166 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 9 मरीजों का कोविड रिपीट पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत हो गया है। मालती राय को अपने गृह वार्ड-36 से हार का मुंह देखना पड़ा जिसे भोपाल ने रिकॉर्ड वोटों से जिताकर मेयर की कुर्सी सौंप दी, वह अपने वार्ड से ही हार गईं। BJP की मालती राय को अपने गृह वार्ड-36 से हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि यहां से उतरे बीजेपी के पार्षद ने 1211 वोटों से जीत हासिल की। अपने ही वार्ड से मालती की यह तीसरी हार है। इससे पहले वे दो बार पार्षद का चुनाव हार चुकी हैं। ऐसे ही हालात कांग्रेस की मेयर कैंडिडेट रहीं विभा पटेल के साथ भी बने। वे भी अपना वार्ड नहीं बचा सकीं। बांग्लादेश संगठन के आतंकियों के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई भोपाल में पकड़े गए जमात ए मुजाहिदीन बांग्लादेश संगठन (JMB) के आतंकियों के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने बिहार से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर इसमें 7 आतंकी गिरफ्तार कर लिए है. NIA की इस कार्रवाई में पता चला है कि आतंकी सोशल मीडिया पर जिहादी मटेरियल परोस रहा था. चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा, प्रशासन ने गुमटी तोड़ी मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर चाय की गुमटी चला रहे एक दंपती ने डिप्टी कलेक्टर अरविंद भाभोर से मारपीट कर दी। डिप्टी कलेक्टर एक बाइक सवार स्टंटबाज को समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान चायवाले बेमतलब बीच में कूद पड़े। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी। जब पता चला कि वे अफसर हैं तो गिड़गिड़ाकर माफी मांगते रहे।