राज्यपाल जैन समाज के वर्षायोग कार्यक्रम में हुईं शामिल अनुसुईया उइके ने किये जैन धर्म के सभी तीर्थंकरों के दर्शन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके रायपुर के श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित विशुद्ध वर्षायोग कार्यक्रम में शामिल हुईं। राज्यपाल ने खण्डेलवाल जैन मंदिर में पहुंचकर जैन धर्म के सभी तीर्थंकरों के दर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य की खुशहाली और प्रगति की कामना की। इसके बाद राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल विशुद्ध देशना मण्डप पहुंचकर दिगम्बर जैन संत आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज सहित समस्त जैन संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री विराग जी महाराज के चित्र का अनावरण भी किया।राज्यपाल सुश्री उइके ने इस अवसर पर जैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है कि जैन संत आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज अपने शिष्यों सहित छत्तीसगढ़ की धरा में पधार कर यहां पर चातुर्मास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैन धर्म हमें समानता, आत्मनियंत्रण, त्याग तथा सद् आचरण की शिक्षा देता है। इस दौरान राज्यपाल ने दैनिक विश्व परिवार समाचार पत्र के विशेषांक का विमोचन किया। साथ ही इस विशिष्ट अवसर पर जैन समाज ने राज्यपाल को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह और दिगम्बराचार्य विशुद्ध सागर विरचित ताम्रपत्र में अंकित ‘‘सत्यार्थ बोध’’ नीति ग्रंथ भेंट की।