आपदा अलर्ट, सीएम सतर्क उत्तराखंड राज्य में भारी बरसात के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए। कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए। किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो। इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। राज्य में भारी बरसात के अलर्ट के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर राज्य की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण करने, कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किए जाने को कहा साथ ही किसी भी अधिकारी का मोबाईल स्विच ऑफ न हो इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिए साथ ही कहा की इसमे कोई बहाना नहीं चलेगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है जहां धामी सरकार ने मानसखण्ड कॉरीडोर जैसी महत्वपूर्ण योजना पर धामी सरकार ने काम शुरू कर दिया है सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो भविष्य में कुमाऊं के मंदिरों, पर्यटन स्थलों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएंगी। ख़ुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसखण्ड योजना के बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि मानसखण्ड योजना के लिए हमने तीन चरणों में ये योजना बनाई है जिसमें पहले चरण पर काम शुरू हो गया है जल्द ही ये योजना पूरी होगी-- मानसखण्ड कॉरीडोर प्रोजेक्ट उत्तराखंड के पर्यटन विकास के लिए मील के पत्थर से कम नहीं हैं. बता दें कि मानसखंड कॉरीडोर वही प्रोजेक्ट है जिसका वादा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने विजन डाक्यूमेंट में भी किया था । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:15 पर भल्ला कॉलेज स्थित स्टेडियम हेलीपैड पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया उसके बाद मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह डैम कोठी के पास बने ओम पुल घाट पर अलग-अलग प्रदेशों से आए कावड़ियों के पैर धोकर फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया स्वागत सम्मान के दौरान कावड़ियों में हर्ष उल्लास का माहौल देखने को मिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले को दिव्या भव्य बनाने के लिए शासन व प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए गए हैं और कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है राज्य में बालिका संख्या बढ़ने पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही देवियों की भूमि बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि मैं देश की बेटी और सरकार का अंग होने के रूप में लैंगिक समानता को बढ़ावा दूंगी। इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने संकल्प लिया कि 26 जुलाई को कावड़ यात्रा में प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी महिलाएं और विभागीय अधिकारी 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल होंगे। ये यात्रा हरिद्वार जिले के हर की पैड़ी से वीरभद्र मंदिर तक निकाली जाएगी, जहां पर पौराणिक शिवालय में जलाभिषेक किया जाएगा, और संकल्प लिया जाएगा उत्तराखंड में , 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं। रेड अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिले के डीएम से सतर्क रहने के लिए कहा है