राज्य
इछावर नगर परिषद चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है। बुधवार को आये चुनाव परिणाम में भाजपा के 15 में से 8 पार्षद जीते है। वही कांग्रेस को 4 पार्षद मिले है और 3 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। सभी विजय प्रत्याशीयो ने नगर में विजयी जूलस निकाला।