राज्य
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना बुधवार को जिले की लांजी, कटंगी और बालाघाट संपन्न हुई। बालाघाट नगर पालिका की मतगणना सुबह ९.३० से शुरू की गई। जिसके २ घंटे बाद से ही चुनावी परिणाम आना शुरू हो गए थे और १२ बजे तक पुरी तस्वीर साफ हो गई अर्थात् बालाघाट नगरपालिका में 18 वार्डो पर भाजपा का कब्जा रहा और 11 सीटों पर कांग्रेस 4 पर निर्दलीय चुन कर आए इसी तरह लांजी में भाजपा व कटंगी में कांग्रेस का परचम लहराया। बालाघाट नगरपालिका के चुनावी परिणाम के दौरान भाजपाईयों में हर्ष का माहौल है और खुशी की लहर है। दोपहर 2 बजे से प्रत्याशियों के सर्मथकों ने जीत की खुशी में ढोल नगाड़े और रंग गुलाल उड़ाना शुरू कर दिये तथा कहीं कहीं जुलुस भी निकालना प्रारंभ हो गया।