राज्य
मध्यप्रदेश में 5 नगर निगम की तस्वीर साफ हो चुकी है। यहां पर दूसरे चरण में चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने मुरैना और रीवा में महापौर की 2 सीट जीत लीं। 2 जगह देवास और रतलाम में बीजेपी जीत की ओर है। कटनी में बीजेपी की बागी उम्मीदवार बड़ा उलटफेर करते हुए निर्णायक बढ़त पर हैं। बीजेपी मालवा छोड़ विंध्य और चंबल में सीट नहीं बचा सकी। पहले ये पांचों सीट बीजेपी के पास थी।