MP में भारी बारिश! बच्चों की छुट्टी घोषित नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा सहित कई नदियां उफान पर मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा सहित कई नदियां उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी चढ़े हुए हैं। नदी के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। खंडवा में आबना नदी में उफान आने से किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 230 विधायकों ने की वोटिंग राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुई। कुल 230 विधायकों ने वोटिंग की। एक सदस्य के वोट में 1 मिनट का समय लगा। पहले घंटे में 60, दूसरे घंटे तक 196 एवं तीसरे घंटे तक 225 विधायकों ने वोट किया। अंतिम वोट 3:25 पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया। विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार भाजपा के 127, कांग्रेस के 96, निर्दलीय 4, बसपा 1 और 1 सपा का विधायक है। युवक ने अपने किन्नर दोस्त की हत्या कर फांसी लगा बैतूल में एक युवक ने अपने किन्नर दोस्त की हत्या कर फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच अनैतिक संबंध थे। कहीं राज न खुल जाए, इसलिए युवक ने पहले दोस्त की हत्या की, फिर अपनी जान दे दी। मामला जिले के सारणी का है। रंजना का आरोप है कि अफसरों ने उस पर मनगढ़ंत आरोप इंदौर TI हाकम सिंह सुसाइड केस में आरोपी तीसरी पत्नी रेशमा शेख और ASI रंजना खाण्डे की रिमांड सोमवार को पूरी हो गई। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। रंजना का आरोप है कि अफसरों ने उस पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। इंदौर में बदमाश की सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती इंदौर में बदमाश सोशल मीडिया पर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शहर के हीरानगर में नामी बदमाश अनिल दीक्षित को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले बदमाश भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। आरोपी लगातार 5 दिन में 4 वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं। साथ ही ऑनलाइन कॉलिंग से धमकी भी दे रहे हैं। अब तक इन बदमाशों को पकड़ने में नकामी हाथ लगी है।