Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Jul-2022

एंट्रेंस एग्जाम देने पहुंची लड़कियों के इनरवियर उतरवाए! केरल के कोल्‍लम में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET देने पहुंची छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए। प्रोटोकॉल के मुताबिक, एग्जाम सेंटर में मेटल का सामान नहीं पहन सकते। जांच के दौरान हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बजी। इस पर छात्राओं से कहा गया कि इनरवियर उतारने के बाद ही वे एग्जाम दे पाएंगी। इस मामले में एक लड़की के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज एक बार फिर से सदन में हंगामे के आसार हैं।विपक्षी पार्टियां महंगाई, डेयरी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ योजना (Agneepath Ccheme) को वापस लेने के लिए हंगामा कर सकती हैं। अब बिहार में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में नूपुर शर्मा के समर्थक पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी के अंकित झा ने आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर उसे चाकू मार दिया गया। बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर अंकित पर 6 बार चाकू से हमला किया गया। अंकित की हालत गंभीर है। दरभंगा के DMCH के ICU में उसका इलाज चल रहा है। अंकित का चाकू लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 10 राज्यों में 100% वोटिंग 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 10 राज्यों में 100% वोटिंग हुई। ओवरऑल यह आंकड़ा 99% है। ओडिशा में कांग्रेस और गुजरात में NCP के एक MLA ने पार्टी लाइन से अलग NDA कैंडिडेट को वोट किया। शिवपाल यादव और एक सपा विधायक ने भी द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया। बंगाल में क्रॉस वोटिंग के डर से BJP विधायकों को होटल में रखा गया। चुनाव का रिजल्ट 21 जुलाई को आएगा। अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह 06:40 बजे भूकंप के झटके अफगानिस्तान में मंगलवार सुबह 06:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। इसका केंद्र काबुल से 170 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। फिलहाल, इससे अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। रुपये ने दिखाई ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर से नीचे गिरा डॉलर के मुकाबले रुपये ने पहली बार ओपनिंग में 80 रुपये प्रति डॉलर का निचला स्तर दिखा दिया है. ये मनोवैज्ञानिक स्तर टूटने के संकेत कई दिन से दिख रहे थे पर आज रुपये ने 80 रुपये प्रति डॉलर से नीचे जाकर करेंसी ट्रेडर्स को भारी निराशा में डाल दिया है. इसी के साथ रुपया इस साल 7 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 180.14 अंक या 0.33% नीचे 54341.01 पर और निफ्टी 51.60 अंक या 0.32% नीचे 16226.90 पर कारोबार कर रहे हैं।